छत्तीसगढ़:खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं अन्नदाता, ऐसे में कैसे होगी खरीफ फसलों की बुआई?

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को खाद बीज की कमी ना हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी अब ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खाद नहीं मिल रही है.
किसान खेती के समय पर यूरिया खाद न मिलने पर फसल को लेकर चिंतित परेशान हाल में नजर आ रहे हैं. ताजा मामला लखनपुर जनपद का है, जिसके अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लहपटरा, लखनपुर, कुन्नी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसान लगातार आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित कार्यालय में खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं.
धान की खेती होना मुश्किल
लखनपुर क्षेत्र के कई खाद वितरण समिति में दो जुलाई तक यूरिया खाद नहीं आने से किसान परेशान हैं. जबकि, यूरिया खाद की जरूरत धान की फसल में होती है. अपनी फसलों को लेकर किसान जन प्रतिनिधि अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे हैं. उसके बावजूद भी खाद न मिलने से किसान नाराज और आक्रोशित हैं.
15 दिनों से समिति में नहीं है यूरिया
लखनपुर आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े का कहना है कि पिछले 15 दिनों से समिति में यूरिया खाद नहीं होने की जानकारी अंबिकापुर मुख्य कार्यालय में दे दी गई है. लेकिन, अभी तक इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कलेक्टर ने भंडारण के दिए थे आदेश
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर ने लखनपुर, उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आदिम जाति सेवा समिति का निरीक्षण करते हुए समिति प्रबंधकों को समय से किसानों को खाद और बीज वितरण करने का निर्देश दिया था. लेकिन, वर्तमान में आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी के शुरुआती दिनों में ही खाद नहीं मिलना कहीं ना कहीं प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली की ओर इशारा कर रहा है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

