प्रेम संबध बना महिला की मौत का कारण, सड़क किनारे मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस…

n61883773317190164254081ec6dc9c4b7b9b69d9aef0559b0c3a7712fc8e42306fdd6ab62c4450cf0b9a48.jpg

पाली जिले के सोजत में सड़क किनारे एक विवाहिता का शव मिला है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के शरीर पर जख्म रिवॉल्वर की गोली के हैं। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शव की प्रारंभिक जांच में सीने पर दो गोली लगने के घाव सामने आए हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि महिला को कितनी दूर से गोली मारी गई है।

गोली लगने से मौत

गौरतलब है कि पाली के सोजत सिटी थाना क्षेत्र में बिलाड़ा जाने वाली सड़क पर बुधवार को एक विवाहिता का शव मिला था. इस पर दो गहरे घाव हैं। सोजत सीओ देरावर सिंह सोढ़ा के मुताबिक महिला की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक ने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है, जिसकी पुलिस पहचान करने में जुटी है. ताकि इस अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जा सके.

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

मृतका के कपड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पंजाब या हरियाणा की रहने वाली हो सकती है, जिसकी हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। ऐसे में पुलिस को शव की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस ने मृतक की फोटो और डिटेल राजस्थान, यूपी, एमपी, हरियाणा और पंजाब के सभी पुलिस स्टेशनों को भेज दी है।

Recent Posts