नेत्रदान पखवाड़ा मे विशेष अभियान चलाने हेतु लिए शाखा अध्यक्ष मोना अग्रवाल सम्मानित..

बरमकेला । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अभामाम सम्मेलन शाखा बरमकेला की सदस्यों ने नेत्रदान पखवाड़ा की शुरुआत किया था । विदित है कि – प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है।
नेत्रदान पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य प्रचार प्रसार कर लोगो को नेत्रदान के लिए जागरूक किया जाता है। इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा अध्यक्ष मोना अग्रवाल के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने नेत्र दान हेतु लोगो को स्वास्थ्य केंद्र में बैनर लगाकर व पांप लेट बांटकर जागरूकता अभियान के लिए लोगो से संपर्क किया गया था। अभा मा महिला सम्मेलन की अध्यक्ष मोना अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला की तरफ से इस सफलतम नेत्रदान पखवाड़ा पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मोना अग्रवाल द्वारा बताया गया कि – हमारे द्वारा नेत्रदान हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था, सभी बहनों को सर्व प्रथम आगे बढ़कर नेत्रदान करना चाहिए , जब हम नेत्रदान करेंगे तो समाज में भविष्य में हमें इसके वृहत रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे। मोना अग्रवाल के साथ साथ सुनीता राजू , रेखा मनोज, मंजू राजेश अग्रवाल ने भी अपना नेत्रदान करने का संकल्प लिया है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025