छत्तीसगढ़:कुछ खर्चा करो,पट्टा बनवा दूंगा बोलकर आदिवासी परिवार से वसूले 20 हजार…

छत्तीसगढ़ के मनेंद्र-चिरमिरी-भरतपुर जिले में विशेष जनजाति कहे जाने वाले बैगा जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही है, लेकिन वन विभाग में बैठे अधिकारी उन्हें लूट रहे हैं.
इन बैगाओं से अवैध वसूली की जा रही है. वे भी मजबूरी में योजनाओं से लाभ मिलने की आस में अनाज बेचकर या कर्ज लेकर इन भ्रष्टाचारियों को अपनी गाढ़ी कमाई दे देते हैं, लेकिन अंत में इनके हाथ कुछ नहीं लगता.
20 हजार रुपये की वसूली का आरोप
पीड़ित का शिकायती आवेदन पत्र.
ऐसा ही मामला वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र बहरासी का आया है, जहां वन विभाग में पदस्थ फारेस्टर सुरेश सिंह ने वन अधिकार पट्टे के नाम पर शिवमंगल बैगा ग्राम कुदरा निवासी से 20 हजार की राशि वसूली करने का आरोप लगा है. वहीं, शिवमंगल ने बताया कि सुरेश सिंह फारेस्टर ने उन्हें कहा कि कुछ खर्चा करो पट्टा बनावा दूंगा, जिसके एवज में 10-10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दो बार पत्नी ने दिया है.

जमीन पर 2001 से काबिज है पीड़ित
वहीं, बेटे से देशी मुर्गा और शराब लिया है. बाद में अब जमीन पर जाने से गाली-गलौज किया जा रहा है. पीड़ित बैगा का कहना है कि वह सपरिवार पी-1268 में 12 एकड़ भूमि पर 5 खेत, झोपड़ी, 6 आम, 3 कटहल पेड़ लगाकर वर्ष 2001 से काबिज है,अपने बाल-बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहा है. मामले में फारेस्टर सुरेश सिंह ने अपनी बीट भी बदलवा लिया है. अपने ऊपर लगे अवैध वसूली के आरोप को झूठ बता रहे हैं.
अब देखना यह है कि गरीब बैगा आदिवासी परिवार को न्याय मिल पाता है, या वन विभाग के अधिकारियों अपने कर्मचारी को बचाने के लिये लीपापोती कर उलटा बैगा परिवार को ही ग़लत साबित कर देंगे.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

