पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम दे रही आपको ज़बरदस्त कमाई का मौका ₹3,00,000 के निवेश में ₹1,34,984 तो सिर्फ ब्याज से ही कम सकते हैं….
अगर आप अपने निवेश को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और कम समय में उस पर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं।
वैसे तो आपको बैंकों में भी एफडी के विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप 5 साल के लिए एफडी कराना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में आपको अच्छा ब्याज मिलेगा। फिलहाल पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा 5 साल की FD में आपको इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी में ₹1,00,000, ₹2,00,000 और ₹3,00,000 की एफडी कराने पर ब्याज से कितनी कमाई होगी।
₹3,00,000 की एफडी कराने पर
अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में ₹3,00,000 का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर ब्याज से सिर्फ ₹1,34,984 मिलेंगे। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹4,34,984 मिलेंगे। वहीं अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में ₹2,00,000 का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर से ₹89,990 ब्याज के रूप में मिलेंगे। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹2,89,990 मिलेंगे।
₹1,00,000 की एफडी कराने पर
₹1,00,000 वह रकम है जिसे लोग अक्सर एफडी में निवेश करते हैं। अगर आप भी इतनी ही रकम निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी ब्याज दर से आपको ₹44,995 ब्याज मिलेगा। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹1,44,995 मिलेंगे।
एक्सटेंशन का विकल्प भी
आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस एफडी को एक्सटेंड कराकर अपने फायदे को और भी बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी को परिपक्वता तिथि से 6 महीने के भीतर, 2 साल की एफडी को परिपक्वता अवधि के 12 महीने के भीतर और 3 और 5 साल की एफडी को परिपक्वता अवधि के 18 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है। अंदर ही अंदर पोस्ट ऑफिस को सूचना देनी होगी.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
