क्रिकेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2024: आज भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल, पढ़िए मैच की पुरी डिटेल…

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिलहाल लीग स्टेज का खेल जारी है। ऐसे में (22 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
आज के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जोस बटलर (Jos Buttler) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टक्कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाली है। मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। टीम ने सात में से 6 मैच जीत लिए हैं और वे क्वालिफिकेशन से केवल दो जीत दूर हैं। राजस्थान रॉयल्स को अभी तक केवल गुजरात टाइटंस ही हरा पाई है इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी मजबूत टीमों को भी मात दे दी है। टीम लगातार दो मैच जीतकर आ रही है वे जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 3 में जीत दर्ज कर पाई है। मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत में लगातार तीन मैच गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ जीतकर वापसी की। टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक तरीके से हराया था। ऐसे में टीम इसी लय को

बरकरार रखना चाहेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (MI vs RR Squad)

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान और केशव महाराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *