रायगढ़

आचार संहिता के मद्देनज़र चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन चला रहें विशेष चेकिंग अभियान… अति.पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं थाना प्रभारी की SST टीम के साथ सुरजगढ़ पुल में की सघन जांच…

रायगढ़: आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनावी माहौल को नियंत्रित करने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े कदम उठाए हैं। आचार संहिता के पहले हफ्ते में हुई बड़ी मात्रा में नकद जब्ती के बाद, चुनाव आयोग ने रायगढ़ में विशेष चेकिंग अभियान आरंभ किया है। इसके मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने इस अभियान के तहत, विभिन्न एजेंसियां जैसे कि एसएसटी ( SST) , एफएसटी ( FST ) आदि चुनावी क्षेत्रों में सक्रिय हैं। ताकि आचार संहिता का किसी भी रूप में उल्लंघन ना किया जा सके। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने थाना प्रभारी पुसौर श्री आर के बंजारे के साथ अंतरजिला बॉर्डर सूरजगढ़ पुल के समीप रात्रि मे सघन जांच मे एसएसटी ( SST) टीम का विशेष सहयोग किया एवं सख्त जांच के आदेश दिए।

चुनावी धांधली को रोकने में मददगार साबित होगा अभियान – श्री मरकाम

श्री मरकाम ने बताया कि चुनाव आयोग के प्रति नागरिकों की उम्मीद है कि यह अभियान चुनावी धांधली को रोकने में मददगार साबित होगा और चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्षता से संचालित करेगा। अतः सभी नागरिक एसएसटी ( SST) , एफएसटी ( FST ) टीम का इस जांच अभियां मे सहयोग प्रदान करें।

सघन अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक के साथ पुसौर थाना प्रभारी श्री बंजारे, विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट वी एन बैरागी, आरक्षक एस.मालाकार एवं विडिओ ग्राफ़र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *