सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, पुलिस ने गैलेक्सी के बाहर बढ़ाई सुरक्षा…

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को झटका लग सकता है। दरअसल, सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर 4 राउंड फायरिंग की गई है। सुबह 4.50 बजे दो अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आए थे और फायरिंग करने के बाद भाग गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सलमान खान को धमकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। एक टेलिवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। उसने अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी।
वहीं सलमान खान के पास फिलहाल वाई प्लस सुरक्षा है। गौरतलब है कि पिछले साल सलमान खान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था। सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था। ईमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ईमेल में कही गई थी ये बात
धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने लिखा था ‘आपने लॉरेंस बिश्नोई का हालिया इंटरव्यू देखा होगा, इसे सलमान खान को भी दिखाएं और उन्हें बताएं कि गोल्डी बरार इस मामले को खत्म करने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं।’ इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने यह भी कहा था कि वह चाहता है कि सलमान उनके देवता जंबेश्वरजी मंदिर में जाएं और काले हिरण की हत्या मामले पर माफी मांगें। उसने कहा था कि ‘अगर हमारा समाज माफ कर दे तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।’
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

