पुसौर: एकतरफा प्यार का पागलपन, 19 वर्षीय लड़के ने इस तरह खत्म की अपनी जिंदगी, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान..

lash-rajnangaon.jpg

रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र में ग्राम सिलाड़ी निवासी लखन सिदार पिता मनीराम सिदार 19 वर्ष गुरूवार को दोपहर में घर में बताया कि वह मामा के घर कांटाहरदी जा रहा है जिस पर वह और उसका छोटा भाई दोनों एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर जाने लगे।

इस बीच जब ग्राम धनगांव के पास नदी किनारे दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे तो लखन ने बाईक रोकते हुए अपने भाई को कहा कि वह शौच करके आ रहा है जहां कुछ देर बाद शौच से आया तो वह पहले कीटनाशक का सेवन किया फिर हाथ का नस भी काट लिया था, जिससे उसका हाथ लहूलुहान देख छोटा भाई ने पूछा तो उसने बताया कि कीटनाशक भी सेवन किया है, जिससे उसने आनन-फानन में उसे मामा घर कांटाहरदी लेकर गया, जहां जाते तक उसकी तबीयत गंभीर होने लगी थी। ऐसे में मामा परिवार के लोग उसे उपचार के लिए पुसौर के प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

ऐसे में शाम करीब 6 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस बीच रात करीब 7.40 बजे उसकी मौत हो गई। युवक के इस कृत्य को लेकर बताया गया कि वह किसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था जिसमें वह नाकाम होने के बाद इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है। इधर शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मौत की असल वजह को लेकर पुलिस पीएम रिपोर्ट तथा कथन बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई को पूरा करेगी।

Recent Posts