बालसमुंद तालाब किनारे शराब बेच रहा युवक 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार, अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आने वाले होली त्यौहार को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री एवं संग्रहण पर निगाह रख कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में कल 21 मार्च के शाम प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को उनके सक्रिय मुखबीर से बालसमुंद के पास तालाब किनारे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के स्टाफ को मौके पर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया । मौके पर रेड दौरान कुछ युवक पुलिस को देखकर भागे,पुलिस टीम ने शराब बेच रहे युवक *विजय देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन बालसमुंद, थाना चक्रधरनगर रायगढ़* को पकड़ा , जिसके पास से 5 लीटर वाले दो प्लास्टिक जरकिन और 2 लीटर वाला एक पेप्सी बोतल में भरा कुल 12 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1,200 का जप्त किया गया है । आरोपी विजय देवांगन के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

