सारंगढ़ आबकारी विभाग ने विगत 19 दिनों मे बनाया 32 प्रकरण, 605 लीटर अवैध शराब जप्त.. अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई – श्रीमती सोनल नेताम

सारंगढ़। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सोनल नेताम ने होली व अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिले मे अवैध शराब से होने वाली घटनाओं से विभाग व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए अब अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश मे विगत 19 दिनों मे अवैध शराब जप्ति के लगभग 23 प्रकरण आबकारी टीम ने बनाया है, जो कि दोनो पड़ोसी मातृत्व जिले बिलाईगढ़ और रायगढ़ से भी ज्यादा है।
राजस्व हानि एवं जनता के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ –
सारंगढ़ अंचल मे विगत दिनों अवैध महुआ शराब कि बिक्री चरम पर थी, जिससे सरकार को राजस्व कि हानि होने के साथ कच्ची शराब पीने भी आम जनता को स्वास्थ्य हानि भी हो रही थी, जिसे देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नेताम ने आदर्श आचार संहिता पालन करने के साथ अवैध मादक पदार्थों पर नकेल कसने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को कठोर निर्देश दिया है।
निरंतर कार्यवाही होगी – श्रीमती नेताम
अवैध शराब निर्माता और कोचियों को जिला आबकारी अधिकारी ने दो टुक चेताया है कि वो अवैध धंधे छोड़कर मुख्यधारा मे आकर जीविकोपर्जन करें वरना शिकायत मिलने पर निरंतर कार्रवाई होगी।
महिलाओं की भागेदारी से लगेगा अंकुश –
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नेताम ने कहा कि महिला हिंसा के लिए शराब ज्यादा जिम्मेदार है। गाँव और शहरों मे अवैध महुआ शराब सस्ते दर मे उपलब्ध होने के कारण मजदूर वर्ग भी अवैध शराब के चक्रव्यूह मे फंसकर परिवार उजाड़ने का काम कर रहे हैँ। अवैध शराब की बिक्री से हर गांव शहर में लड़कियों और महिलाओं के साथ हिंसा छेड़खानी व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा। श्रीमती नेताम ने जमगहन की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी गाँव की महिलाओं को ऐसे ही अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा तभी अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगेगी।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

