IPL 2024: DRS से कैसे बेहतर है SRS? आसानी से 5 पॉइंट्स में समझें..

IMG-20240320-WA0013.jpg

आईपीएल 2024 से पहले डीआरएस सुर्खियों में आ गया है। बीसीसीआई डीएरआस को जल्द ही खत्म कर सकता है। डीआरएस को खत्म कर एसआरएस लाया जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में एसआरएस को लेकर कई सवाल हैं।
फैंस समझना चाह रहे हैं कि एसआरएस डीआरएस की तुलना में कैसे बेहतर है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह डीआरएस की तुलना में अधिक सटीक फैसले देगा। चलिए हम आपको आसान भाषा में एसआरएस के 5 बड़े प्वाइंट्स समझाते हैं।

विवादों से घिरा रहा है डीआरएस

एसआरएस का फुल फॉर्म है ‘स्मार्ट रिव्यू सिस्टम’। यह स्मार्ट तरीके से किसी भी घटना को रिप्ले करेगा। इसमें गलती ना के बराबर होगी। इस कारण से इसे स्मार्ट रिप्ले सिस्टम भी कहा जा रहा है। एसआरएस कई मायनों में डीआरएस से काफी अलग है। डीआरएस को लेकर अकसर विवाद होते रहता है, ऐसे में एसआरएस के आने के बाद इन विवादों को भी खत्म किया जा सकेगा। बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इसी टूर्नामेंट से डीआरएस को हटाकर एसआरएस की शुरुआत की जा सकती है।

ये हैं स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के 5 बड़े प्वाइंट्स

1st Point: स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के आने के बाद रिव्यू लेने पर टीवी निदेशक की भूमिका खत्म हो जाएगी। इसके बाद टीवी अंपायर सीधे दो हॉक-आई ऑपरेटरों से घटना की इनपुट लेगा और अपना फैसला देगा।

2nd Point: स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के लिए मैदान पर कुल 8 कैमरे अलग से लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से टीवी अंपायर को घटना का फुटेज प्राप्त हो पाएगा। यह फुटेज टीवी अंपायर को दो हॉक-आई ऑपरेटरों के जरिए मिलेगी, जो एक ही कमरे में बैठे रहेंगे।

3rd Point: एसआरएस के आने के बाद स्प्लिट स्क्रीन दिखाया जा सकेगा। अगर कोई फील्डर ओवर थ्रो करता है और गेंद चौके के लिए चली जाती है, तो इस स्थिति में देखा जा सकेगा कि जब गेंदबाज ने गेंद फेंकी थी, उस दौरान बल्लेबाज लाइन क्रॉस कर सका था या फिर नहीं।

4th Point: इस नियम के बाद अगर कोई बल्लेबाज स्टंप आउट होता है, तो अंपायर को फैसला देने के लिए ट्राई-विजन दिखाई जाएगी। अंपायर को साइड-ऑन कैमरों के अलावा फ्रंट-ऑन फुटेज भी एक साथ दिखाया जाएगा।

5th Point: एसआरएस के आने के बाद दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के प्रत्येक मैच में एक साथ कुल 15 अंपायर काम करेंगे, ताकि फैसले में कोई भी चूक नहीं हो जाए।

Recent Posts