चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, पैर बांध कर कुएं में लटकाया, तेजी से वायरल हुआ वीडियो…

चोरी के शक में एक युवक के साथ अमानवीयता भरा व्यवहार किया गया। उसे बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमीपूर्वक पीटा गया। इतना ही नहीं कुएं में उलटा लटकाकर उसे डुबोया भी गया। युवक गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उस पर निर्ममता से अत्याचार करते रहे। जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे पीड़ित युवक हाथ जोड़कर गुहार लगाते नजर आ रहा है। लेकिन बावजूद इसके लोगों को उस पर रहम ना आई।
बताया गया कि यह पूरी घटना हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक गांव का है। घटना 11 मार्च की बताई जा रही है। युवक अपने गांव से बहादुरगढ़ अपनी बहन के घर आ रहा था। वह पैदल ही अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था। जब वह टांडाहेड़ी गांव के पास मंदिर में पहुंचा तो वहां उसने वाटर कूलर से पानी पिया और उसके बाद दोबारा से बहादुरगढ़ के लिए चल पड़ा। इसके बाद गांव के दर्जन भर युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीड़ित के पास पहुंचे और उसे वापस उठाकर मंदिर ले गए। जहां उसे पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया गया।
इसके बाद लोगों ने चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा और उल्टा लटकाकर कुएं में डाला गया। जिसके बाद इस पूरे वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में युवक हाथ जोड़कर गुहार लगाता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

