दुकान का शटर गिराकर अंदर भीड़ कर बेचे जा रहे थे सामान, 07 दुकान संचालक पर एफआईआर…..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़
कल दिनांक 18/05/2021 को पुलिस कन्ट्रोल रूम से एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा वर्चुअल क्राईम मीटिंग लेकर सभी प्रभारियों को लॉकडाउन के उल्लंघन को नजरअंदाज न कर सीधे एफआईआर करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी मनीषचन्द्र नागर द्वारा थाने के विवेचक उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, उप निरीक्षक अजीब बेक, उप निरीक्षक बी एस डहरिया, सउनि राजेन्द्र पटेल एवं स्टाफ को अपने-अपने बीट में सूत्रों से सूचनाएं लेकर जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना पर कार्यवाही करना बताये । टीम द्वारा देर शाम तक ऐसे *07 दुकानों के संचालकों* पर कार्यवाही किया गया जो शटर गिराकर अथवा पूरा दुकान खोलकर ग्राहकों की भीड़ इकट्ठी कर सामानों की बिक्री कर रहे थे । कोतवाली पुलिस द्वारा इन पर दर्ज किया गया है एफआईआर-
(1) इंद्रिरानगर में फल विक्रेता शटर गिराकर फल बेचने की सूचना पर छापेमारी में संचालक मो. सलीम पिता मो. नूर उम्र 32 साल साकिन इदिरानगर दुकान अंदर ग्राहकों को फल बेचते मिला ।
(2) गांजा चौक किराना स्टोर रायगढ का संचालक- दिवेश अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल उम्र 31 साल साकिन गांजा चौक रायगढ दुकान को खोल कर सामान बिक्री ।
(3) गायत्री प्रोविजन दुकान पुराना हठरी चौक रायगढ संचालक संजय कुमार अग्रवाल पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष साकिन लाल टंकी रायगढ । शटर गिराकर अंदर सामान बेचते मिला ।
(4) कोतरारोड दरोगामुडा में संतोष पटेल पिता रतन लाल पटेल उम्र 40 वर्ष सा0 कोतरारोड दरोगामुडा अपनी दुकान खोलकर भीडभाड एकत्र कर सामान बेचते मिला ।
(5) रामभाठा में चन्द्रशेखर सैनी पिता स्व0 श्री भागचन्द सैनी उम्र 53 वर्ष सा0 रामभाठा चर्च रोउ वार्ड क्र0 14 रायगढ दुकान खोलकर सामानों की बिक्री कर रहा था ।
(6) सुभाष चौक में अभिवन गुप्ता पिता अजय कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा0 सुभाष चौक आलोक मौल के सामने किराना दुकान को खोलकर सामानों की बिक्री ।
(7) गौरी शंकर मंदिर रोड इतवारी बाजार में संजय अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार अग्रवाल उम्र 30 वर्ष सा0 गौरी शंकर मंदिर रोड इतवारी बाजार रायगढ किराना दुकान को खोलकर सामान बिक्री करते मिला।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

