कार्रवाई : सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की लखन ढाबा पर रेड कार्रवाई….अवैध शराब बिक्री करते मिले दो आरोपियों से 43 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और 7 बीयर बोतल जप्त….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि उर्दना बायपास रोड़ स्थित लखन ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा है । सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ उर्दना रवाना हुए । ढाबे के सामने पुलिस को आता देख वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे । मौके पर अवैध शराब के साथ त्रिलोचन सतपति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से थैले में देशी प्लेन शराब और बीयर बोतल मिला । संदेही त्रिलोचन सतपति द्वारा अपने साथी देवाशीष महापात्रा के साथ लखन ढाबा में चोरी छुपे शराब बिक्री करना बताया जिसे साथ लेकर लखन ढाबा में पुलिस ने संदेही देवाशीष महापात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । संदेही देवाशीष ने ढाबा में शराब रखकर बिक्री करना स्वीकार किया । आरोपी देवाशीष महापात्र के निशानदेही पर ढाबा अंदर रखे शराब को जप्त किया गया । आरोपी (1) त्रिलोचन सतपथी पिता स्वर्गीय ईश्वर चरण सतपथी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिनी थाना फरसवान जिला सराईकला खरसवां (झारखण्ड) (2) देवाशीष महापात्रा पिता अमलेन्द्र महापात्रा उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम भालूपथरा थाना डुमरिया जिला पूर्वी सिंघुम (झारखण्ड) दोनों हाल मुकाम लखन ढाबा उर्दना बाईपास रोड़ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ के कब्जे से *कुल 43 पाव देशी/अंग्रेजी शराब एवं 07 नग बीयर जप्त* किया गया है । आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, नरेंद्र यादव और आरक्षक गोविंद पटेल शामिल थे ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

