‘ए भाई, हीरो नहीं बनने का.’ मैदान पर सरफराज खान की इस हरकत पर कप्तान रोहित शर्मा ने टोका…

n5862823761708871021020b45b2192281b5e631c658c5831d8c9a4c6a5ec5c3b51edff3028dba29f17b7da.jpg

इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे भारतीय युवा क्रिकेटर सरफराज खान को कप्तान रोहित शर्मा से डांट खानी पड़ी है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान सरफराज ने मैदान पर ऐसी हरकत कर दी, जिससे रोहित नाखुश नजर आए और ओवर के बीच में ही उन्हें टोक दिया।

यूं तो सरफराज खान एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वो नॉर्मल फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान सरफराज खान सिली प्वॉइंट पर फील्डिंग के लिए खड़े थे, जो बल्लेबाज के बिल्कुल नजदीक का फील्डिंग प्वॉइंट होता है और यहां बहुत ज्यादा रिस्क रहता है। ऐसे में फील्डिर्स एहतियातन हेलमेट और अन्य सेफ्टी चीजों से खुद को कवर रखते हैं, लेकिन सरफराज ने ऐसा नहीं किया। इसी पर रोहित ने उन्हें टोक दिया।

‘हीरो नहीं बनने का

स्लिप पर खड़े रोहित ने जब सरफराज को बिना हेलमेट के देखा तो वो नाराज हो गए और सरफराज को टोक दिया। रोहित ने सरफराज से कहा-

ए भाई, हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहनो।

रोहित के कहने के बाद सरफराज ने हेलमेट और एल गार्ड मंगवाया और पहना। दरअसल सरफराज ने इसलिए इसे नजरअंदाज कर दिया था, क्योंकि तब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे और आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। जब ये वाक्या हुआ तब शोएब बशीर बैटिंग कर रहे थे।

माइक स्टंप पर लगे ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइज में रोहित की आवाज रिकॉर्ड हुई है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत को मिला 192 रन का टारगेट

बता दें कि भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 192 रन का टारगेट मिला है और भारत ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया को जीत के लिए महज 152 रन की दरकार और दो दिन का खेल बचा है। कप्तान रोहित 27 गेंदों पर 24, जबकियशस्वी जायसवाल 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Recent Posts