‘ राम मंदिर की वजह से मोदी का ग्राफ ऊपर चला गया है.टाइम बहुत कम है.’ हड़ताल कर रहे सबसे प्रमुख किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का Video वायरल…

IMG-20240217-WA0225.jpg

MSP पर गांरटी समेत कई मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसान फिलहाल शंभू बाॅर्डर पर डेरा जमाकर बैठे हैं. इस बीच गुरुवार रात को हुई किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही.
रविवार को फिर बैठक होगी उम्मीद है कि किसानों की मांगों का समाधान निकल जाएगा. इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जगजीत सिंह पीएम मोदी की लोकप्रियता और राम मंदिर का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग किसान आंदोलन के उद्देश्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

वीडियो में डल्लेवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राम मंदिर की वजह से पीएम मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है. ऐसे में इनका ग्राफ कैसे नीचे आ सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत बार लोगों से कहा है टाइम बहुत कम है और उसका ग्राफ बहुत ऊंचा है. ऐसे में डल्लेवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं लोग कमेंट बाॅक्स में आंदोलन के उद्देश्यों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या कोई किसान अपने राजनीतिक झुकाव के बारे में बात नहीं कर सकता. अगर कोई किसान भाजपा को हराना चाहता है कि वह राष्ट्र विरोधी कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि 2014 में कई लोग कहते थे कि हम कांग्रेस को हराना चाहते हैं तो हमने उन्हें राष्ट्र विरोधी नहीं कहा.

Recent Posts