‘अब मेरा समय पूरा हुआ’, वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्नर ने खेला करियर का आखिरी मुकाबला, हुए भावुक…

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले के बाद वॉर्नर ने घोषणा की कि वह जून, 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारुप से संन्यास ले लेंगे।
इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। इस मुकाबले के बाद वह भावुक हो गए।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेला गया। इस मैच में कैरिबियाई टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अपने करियर के आखिरी मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 49 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे वॉर्नर
टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके वॉर्नर ने इस सीरीज में सर्वाधिक 173 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को हासिल कर वह भावुक हो गए। उन्होंने अपना अवॉर्ड युवा खिलाड़ियों को थमा दिया। वॉर्नर ने कहा, ‘अब मेरा समय पूरा हो गया है। अब बारी युवा खिलाड़ियों की है, उन्हें मौके मिलने चाहिए।’
भावुक हुए वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, “ब्रेक लेना और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना अच्छा रहा। मुझे न्यूजीलैंड सीरीज के बाद आईपीएल के लिए काफी समय मिल जाएगा। उसके बाद कैरेबिया में विश्व कप खेलना है, वहां बाउंड्री बहुत बड़ी नहीं होती है। मेरा समय पूरा हो गया है। अब युवाओं के लिए आगे आने का और अपना टैलेंट दिखाने का समय है।”
कैसा रहा करियर?
2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में 8786 रन बनाए। इस प्रारुप में उनका उच्चतम स्कोर 335* रनों का रहा। वहीं, 161 वनडे मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज ने 6932 रन बनाए जबकि 102 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 3067 रन बनाए।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

