ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की युवती को छत्तीसगढ़ सरकार ने करवाया मुक्त…

छतीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली महिला को मुस्लिम देश ओमान में बंधक बना लिया गया था। महिला ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी थी। महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद मांगी थी। जिसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए, बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त करवा लिया। जानकारी मिलते ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से जाना हाल-चाल, दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कही यह बात:
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहें हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, “ओमान के भारतीय दूतावास में अब भिलाई (छ.ग.) की बहन जोगी दीपिका सुरक्षित है तथा शीघ्र छत्तीसगढ़ वापस आएंगी। इनके साथ हुए छल को बल से ठीक किया जाएगा।”
गृहमंत्री विजय शर्मा से बातचीत में दीपिका ने बताया कि, “अभी बिल्कुल सुरक्षित हूं। मस्कट की एम्बेसी में आ गई हूं, आप बिल्कुल चिंता मत करिए। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, आपके आने की व्यवस्था हम करेंगे, आप मेरा नंबर रख लीजिए। आप छत्तीसगढ़ आने के बाद मुझे फोन करिए और आप अपने साथ मस्कट में हुए वाकये के बारे में बताइए।”
जानकारी के लिए बता दें कि, ओमान में बंधक महिला भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली है। महिला हाउस मेड की नौकरी करने के लिए अरबी प्रायद्वीप के पूर्व-दक्षिण में स्थित एक मुस्लिम देश ओमान गई थी, वहां उसे बंधक बनाकर उससे काम कराया जा रहा था। छत्तीसगढ़ की इस बेटी का नाम जोगी दीपिका है। फिरहाल, महिला ओमान के भारतीय दूतावास में अब सुरक्षित है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

