स्वास्थ्य

सारंगढ नगरीय क्षेत्र में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव तो ग्रामीण क्षेत्रों से हुवे 77 संक्रमित…बरमकेला मे 60 व्यक्ति तक पहुंचा कोरोना…

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़/बरमकेलासारंगढ़ में कोरोना का
ग्राफ धीरे-धीरे अब कम होते जा
रहा है। वही बरमकेला में भी सामन्य रूप से मरीजो का मिलनाजारी है। आज रायगढ़ जिले में
821 कोरोना के मरीजो की पुष्टी
स्वास्थ विभाग ने किया है वही 12 मौत की भी जानकारी दिया है।

सारंगढ़ विकासखंड़ में आज
मिले कोरोना मरीजो में–

नगरीय क्षेत्र-

जेलपारा-1,जूनाडीह-1, कुटेला-1, प्रतापगंज1, राजापारा-1,झरियापारा-1, कमलानगर-1 नगरीय क्षेत्र से है।यहा नगरीय क्षेत्र से कुल 7 मरीजो की पुष्टी किया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 77 मरीजो की पुष्टी हुई है..

ग्रामीण क्षेत्र-

ग्रामीण क्षेत्र से मिल मरीजो में टांगर-3, रेंगालमुड़ा1, महकमपुर-1, मधुबन-1,परसकोल-1, जसरा-1, रीवापार-1, छिंद-6, झलमला-3, भेड्यन-1, लिमंगाव-2, चंदाई-2, बरभाय-1, लेन्ध्रा-1, सुन्दारभाडा-1, बासीनबहरा-1, कोसीर छोटे-1, कपिस्दा अ-1, कोतमरा-1, खोखसीपाली-1, भंवरपुर-1, भाठागांव-3, परसदा छोटे3, उलखर-2, दुर्गापाली-1, कोसीर-1,कोतरी-2, खैरा बड़े 1, टिमरलगा-1, गाताडीह-4, लेन्ध्रा छोटे-1, कटेकोनी-1, डंगनिया-1, पासीद-1, मल्दा ब-1, मुड़मार-1, दहिदा-2, सोनाडूला-1, गोड़म-1, जेवरा-1, बुदेली-1, अमझ-1, उच्चभिठी-1, टमटोरा-2, दमदरहा-2, गंधराचुंवा-3, रामटेक-1, अचानकपाली-1 पॉजिटिव केश मिले है।

बरमकेला ब्लाक मे आज मिले 60 पॉजिटिव मरीज

बरमकेला ब्लाक में आज 60 कोरोना मरीजो की पहचान किया गया है।
जिसमे तौसीर-1,कोसमडीह-3, सरिया-8, कटंगपाली-1,बोकरामुड़ा-3, देवगाव-2, साल्हेओना-4, भीखमपुरा-1, छोटेआमाकोनी-2, छलफोरा-1, बार-2, नावापाली-2, सरिया वार्ड क्र.6-1, लोधिया-3, बरमकेला वार्ड क्र.11-1, तेरादावन-2, कान्दुरपाली-1, बरमकेला वार्ड क्र 12-1, वार्ड क्र.1-1, बरमकेला वार्ड क्र.6-1, नदीगांव-1, बोरे-1, गिरहुलपाली-1, कंडोला-1,
डभरा-2, डोंगरीपाली-1, अमोदा-1, हिरी-1, लेन्ध्रा-2, हट्टापाली-3, लामीपाली-1, सरायपाली-1, सेमीकोट-1 मरीज मिले है।

इस प्रकार समझा जा सकता है कि शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार ज्यादा हो रहा है जिसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइंस का भली भांति पालन नही करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *