छत्तीसगढ़ की महिलाओं को फरवरी से मिलने लगेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, मंत्री ने दी जानकारी…

IMG-20240103-WA0004.jpg

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनावी वादों को पूरा करने की तैयारी कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मंत्री जायसवाल ने कहा है कि आगामी माह से महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। इसके लिए बजट में भी प्रावधान भी किया गया है। छत्तीसगढ़ में जितनी भी माताएं-बहनें हैं, उनको विधिवत रूप से फार्म भरवाया जाएगा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस योजना के जरिये से सरकार प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये देगी।

इस बीच बड़ी अपडेट यह है कि कल बुधवार को विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक होने वाली है। इस बैठक में 3,100 में धान खरीदी की अनुमति दी जा सकती है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए मासिक एक हजार रुपये वाली महतारी वंदन योजना, सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने पर भी चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के साथ धान खरीदी की समय सीमा को बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।

Recent Posts