इसी सत्र से मिलेगा धान का 3100 रुपए समर्थन मूल्य, सीएम साय की बात सुनकर खुश हो जाएंगे किसान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है । दरअसल, लगातार यह खबरें आ रही थी कि किसान काफी असमंजस में है कि इसी खरीदी वर्ष से धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा या नहीं । इस खबर के बाद से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
इस सवाल के जवाब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, मोदी की गारंटी पर किसान भरोसा रखें और इसी वर्ष से धान प्रति क्विंटल ₹3100 के हिसाब से खरीदा जाएगा । आपको बताते चले की इसी धान खरीदी वर्ष से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों का ध्यान खरीदने वाली है ।
बता दें कि विपक्ष सहित तमाम लोग इसी सत्र से धान का समर्थन मूल्य 3100 करने की मांग कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया में मोदी की गारंटी फेल होने की बात भी कह रहे थी। लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान के बाद इन पर लगाम लगने की उम्मीद है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

