IND vs SA: टी20 सीरीज के समय में बदलाव! जानें कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच….

IND vs SA: टी20 सीरीज के समय में बदलाव! जानें कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच….
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच कितने बजे शुरू होंगे इसको लेकर अब कंफ्यूजन बन गया है।
क्रिकबज के मुताबिक टाइम कुछ और है। वहीं ईएसपीएन क्रिकइंफो इस सीरीज के मैचों का टाइम कुछ और बता रहा है। इसी कारण फैंस भी कंफ्यूज हैं। मीडिया में भी अलग-अलग टाइम को लेकर खबरें चल रही हैं। लेकिन बीसीसीआई की ऑफिशियल साइट पर शेयर किए गए शेड्यूल को मानें तो टाइमिंग कुछ और दिख रही है।
मैच के समय पर क्यों हो रहा कंफ्यूजन?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए पहले आई टाइमिंग की मानें तो पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होना था। जबकि दूसरा व तीसरा टी20 भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होना था। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मैच की टाइमिंग यही है। जबकि क्रिकबज और बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे और लोकल समय के मुताबिक शाम 6 बजे से शुरू होंगे।
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन), रात 9.30 बजे IST
दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा), रात 9.30 बजे IST
तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), रात 9.30 बजे IST
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

