सारंगढ़ के स्कूल में घुसकर गणेश स्थापना का विरोध करने वाली संस्था को प्रतिबंधित करने धर्म जागरण समन्वय समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

IMG-20210915-WA0039.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में डॉ. अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन छ.ग. के पदाधिकारियों पर विधि सम्मत् कठोर कानूनी कार्यवाही एवं संगठन को प्रतिबंधित कर सम्पूर्ण
गतिविधियों की विधिपूर्ण जांच करने हेतु आवेदन दिया है।धर्म जागरण समन्वय समिति ने एसडीएम सारंगढ़ को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उक्त पत्र को पढ़ने पर ऐसा विदित होता है कि उक्त संगठन एवं उसके पदाधिकारी भारत के उत्सव मनाने के धार्मिक, पारम्परिक, संवैधानिक अधिकार को खत्म करना चाहते हैं। राष्ट्र में जातीय गृहयुद्ध करवाने की मंशा रखते हैं, राष्ट्रद्रोह भड़काने,
हिन्दू परम्परा को बाधित करने, संवैधानिक कानूनों की गलत व्याख्या कर गृहयुद्ध भड़काने/आंतरिक अशांति फैलाने की धारा में कठोर कानूनी कार्यवाही हो। इन संगठनों के विचारको, प्रवर्तकों, फायनेंसर की भी व्यापक और सूक्ष्म जांच होना ही चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी नकारात्मक, विद्वेषपूर्ण, राष्ट्र की अखण्डता के विरूद्ध, समाज की समरसता बिगाड़ने वाले लोगों को दण्डित कर, संगठन को विधिक रूप से प्रतिबंधित कर एक सार्थक सन्देश दिया जा सके।

Recent Posts