सावधान! चीन में फैला रहस्यमई वायरस, हॉस्पिटल मे चल रहा वेटिंग, बिमारी नहीं देता कोई संकेत,कोरोना की तरह मचा सकता है आतंक! सीधे अस्पताल में भर्ती…

अभी दुनिया कोरोना से ठीक तरह से उबरी भी नहीं है कि चीन से डराने वाली तस्वीरें सामने आई है. इस देश में एक बार फिर से अस्पतालों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर चीन की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसे देखने के बाद दुनिया भर के लोगों के मन में आतंक भर गया है.
एक नई रहस्यमई बीमारी के संकेत देखने को मिल रहे हैं, जो शायद कोरोना की तरह ही दुनिया को फिर से अपनी चपेट में ले सकता है.
चीन के कई अस्पताल इस रहस्यमई बीमारी के चपेट में आए लोगों से भर गए हैं. इस वायरस का संबंध सांस लेने से है. इसकी चपेट में आए लोगों को सांस लेने में दिक्क्त हो रही है. चीन के बीजिंग और लिओनिंग में इस बीमारी के कई मरीज अस्पतालों में भर्ती है. इसे न्यूमोनिया का एक नया फॉर्म बताया जा रहा है. चीन में ये इतनी तेजी से फ़ैल रहा है कि ProMED ने इसे माहमारी घोषित कर दिया है.
नहीं है बीमारी के कोई संकेत
चीन से एक सोर्स ने इस नई रहस्यमई बीमारी के बारे में लोगों को बताया. उसके मुताबिक़, इसकी वजह से कई लोग अस्पतालों में एडमिट हैं. उन्हें ना तो खांसी हो रही है ना ही उनमें कोई अन्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं. सिर्फ तेज बुखार है और सांस लेने में दिक्क्त हो रही है. चीन के इंफेक्शियस डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ नील स्टोन ने इसी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लोगों को अवेयर किया है.
अस्पतालों के चल रही वेटिंग लिस्ट
कोरोना जैसे हालात
डॉ नील ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर जो अब एक्स बन गया हैं, पर लिखा कि चीन में एक बार फिर न्यूमोनिया जैसी बीमारी फ़ैल रही है. इससे पहले ऐसे हालात 2019 में थे. एक बार फिर से वही गलती नहीं दोहराएंगे. अभी तक इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन WHO इस बार बेहद सतर्क है. वो लगातार चीन पर नजर गड़ाए हुए है. लैब टेस्ट के साथ हर स्थिति पर नजर रखी गई है ताकि एक बार फिर दुनिया को कोरोना की तरह महामारी का शिकार ना होना पड़े.
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

