दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन.. कांग्रेस की कद्दावर नेत्री उत्तरी जांगड़े सारंगढ़ तो सीएम दुर्ग से भरेंगे नामांकन…

Screenshot_2023-10-30-11-14-34-405_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। आखिरी दिन होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस और बाकी दलों के सभी प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग में नामांकन दाखिल करेंगे।
सुबह 10.30 बजे दुर्ग जिले के लिए सीएम रवाना होंगे, सुबह 11.15 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। दोपहर 1 बजे जालबंधा के लिए रवाना हो जाएंगे।

आपको बता दें, आज प्रियंका गांधी के साथ आमसभा में सीएम बघेल शामिल होने वाले हैं। दोपहर 3.15 बजे बिलासपुर में भी आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे सीएम अपने निवास पर लौंट आएंगे।

सारंगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गणपत जांगड़े भरेंगी नामांकन…

जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ की बात की जाए तो विगत चुनाव मे 52 हज़ार से अधिक मतों से विजयी होने वाली पूर्व विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े भी आज शक्ति पर्दशन करते हुए अपना नामांकन फार्म भरेंगी, जिसके लिए कार्यकर्ता कमर कस चुके हैँ।

Recent Posts