रायगढ़: गांव की भोली भाली युवती को प्यार ने नाम पर फंसाया, फिर ब्लैकमेल करते हुए लगातार शारीरिक शोषण कर 02 बार कराया गर्भपात…!

रायगढ़। छोटे अंतरमुडा रायगढ़ में रहने वाली युवती ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है कि शादी झांसा देकर मेरे साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने एवं दो बार धोखे से गर्भपात की दवाई खिलाकर गर्भपात कराने और मा बहन की गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट करने एवं जान से मारकर लाश गायब करने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश की है जिसका आरोप नितेश गोड के ऊपर लगाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि नितेश गोड आ. नंदलाल गोंड उम्र 27 वर्ष निवासी दरोगापारा रायगढ के द्वारा लगातार डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक शोषण तथा गर्भपात कराये जाने की शिकायत कोतवाली थाने में की है
प्रार्थिया ने बताया कि वर्ष 2017 से रायगढ़ में नौकरी कर रही है अपनी सहेलियों के साथ किराये में रहती थी। उसी माह फरवरी 2022 में मुझे नितेश गोड का फेसबुक में फ्रेंड रिकवेस्ट आया था मैने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया था मेरे से पहले नितेश गोड दोस्ती भरी बात करता था मुझे भी उससे बात करना अच्छा लगता था धीरे-धीरे हमारे मध्य प्रेम हो गया तथा नितेश मुझसे शादी करुगा कहता था तथा अकेले मिलकर बात करने को बोलता था और कई बार मुझे मार्च 2022 में मुलाकात किया। मार्च से ही दिनांक 22/03/2022 को वह मेरे मकान में मिलने आया था तथा शादी करूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश किया जिसे मेरे द्वारा मना किये जाने पर मुझसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिया इसके बाद यह किसी को बताना मत मैं तुमसे जल्द ही अपने घर वालो इसे बोल कर के शादी कर लूंगा ऐसा कहा मैं उसकी बातो का विश्वास कर ली फिर वह मुझे एक मकान से छोटे अंतरमुडा में किराया दिला दिया फिर में वहा रहने लगी हम लोग मोबाईल व व्हाट्सअप फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से बातचीत करते थे और साथ में घूमना फिरना करते थे हमेशा मुझसे शादी करूंगा कहता था और में उसकी बातो पर विश्वास करती रही दिनांक 05/02/2023 को मेरे घर शाम 07.00 बजे आया और मुझसे शादी करूंगा बोलकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश किया मेरे द्वारा मना करने के बाद भी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद मुझे बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी देकर जब भी मन होता मेरे किराये के मकान अंतरमुडा में आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनता रहा जिसकी शिकायत कही की तो जान से मारकर गायब करने की धमकी देता था दिनांक मई 2023 में मेरी अचानक तबियत खराब हो गई जिसके ईलाज के लिए में कोतरारोड स्थित डक्टर उषा रानी के यहां नितेश के साथ चेकअप के लिए गई थी जहा मुझे जानकारी हुई कि मैं गर्भवती हो गई हूँ वहां से मैं अपने घर आ गई मुझे नितेश के द्वारा Unwanted Kit दवाई दिया और उसके खाने के लिए बोला जिससे तुम जल्दी ठीक हो जाओगी जिससे उक्त दवाई खाते से मेरा गर्भपात हो गया जिसकी जानकारी मैने नितेश को दी थी उसके बाद भी मेरे से यह डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा में उसके बातो के भय से उक्त बातें किसी को नहीं बताई जिससे कारण मैं दिनांक 20/08/2023 को पुनः गर्भवती हो गई और मुझसे नितेश द्वारा जबरन डरा धमकाकर गर्भपात की दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया मुझे दवाई खिलाया था जिससे मेरी तबियत बहुत खराब हो गई थी तथा मेरा गर्भपात हो गया था मेरे बारे में तुम अगर किसी को बताओगी तो मैं तुमको सभी जगह बदनाम कर दूंगा तुम्हारे गांव में भी बदनाम कर दूंगा तथा तुम्हे जान से मार दूंगा।इन्हीं सभी बातों से मैं डर गई और थकहार कर इसके खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

