अगर आपने भी कर रखा है पीएम किसानों में निवेश,तो आपको भी किस्त के अलावा तीन हजार रुपये मिलेंगे हर महीने….

n53326183616934572812449050464270a96772818134698345019d75390399dc9abb45ba9903abb61959ed.jpg

भारत सरकार देश के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है.

वहीं आज हम आपको भारत सरकार की एक और खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. इस योजना में आवेदन करने पर 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। देश के किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार की यह एक अद्भुत योजना है। यह एक बड़ा कारण है, जिसके कारण देश के कई किसान भारत सरकार की इस योजना में आवेदन कर रहे हैं। आइए इसी कड़ी में इस योजना के बारे में विस्तार से जानें-

इस योजना में केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। इस योजना में आवेदन करने के बाद आपको हर महीने 55 से 200 रुपये का निवेश करना होगा। जिस उम्र में आप आवेदन करते हैं उसके आधार पर निवेश राशि निर्धारित की जाती है।

60 साल की उम्र के बाद आपको 3 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यदि किसान पेंशन का लाभ लेते समय लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में उनकी पत्नी को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी.

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है. इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सेक्टोरल खतौनी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।