छत्तीसगढ़:लापता ग्रामीण का जंगल मे मिला कंकाल,हत्या की आशंका..

ग्राम रंगोले के जंगल में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थल पर मिले कपड़े के आधार पर पहचान गांव से लापता व्यक्ति के रूप में की गई। स्वजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस मामला कायम कर आगे कार्रवाई कर रही है।
पाली थाना अंतर्गत ग्राम रंगोले के जंगल में कुछ लोगों ने नरकंकाल को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट व डाग स्क्वाड की टीम भी स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल पुलिस को नरकंकाल के अवशेष और वहां मिले कपड़ों को जब्त कर परीक्षण के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने बताया कि नर कंकाल किसका है, यह तो फिलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मौके से मिले कपड़े के आधार पर रंगोले निवासी प्रकाश सिंह कंवर 26 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। हालांकि अभी इसे पुष्ट नहीं माना जा रहा है, क्योंकि 26 जुलाई से लापता प्रकाश के स्वजनों ने गुमशुदगी की कोई सूचना थाना में दर्ज नहीं कराई। स्वजनों के मुताबिक प्रकाश 10-15 दिनों के लिए बीच-बीच में कहीं भी चला जाता और फिर खुद से ही वापस आता रहा है।
टीआइ ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह, परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर कंकाल मिला है, वह जंगल के भीतर का पगडंडी मार्ग है जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही होती रहती है। पाली से लगा हुआ यह इलाका है। घटनास्थल के आसपास कई जगह पर डिस्पोजल गिलास और शराब पीने के प्रमाण मिले है। इससे संभावना जताई जा रही है कि मृतक भी शराब पीने के लिए यहां पहुंचा रहा होगा और कोई घटना हुई होगी। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

