सारंगढ़: भगवान के प्रांगण को भी नही बक्स रहे मोटरसाइकिल चोर… नाथलदाई मंदिर के परिसर से मोटर सायकल को अज्ञात चोर हर किया पार…

Screenshot_20230703_184750_Gallery.jpg

सारंगढ़। मां नाथलदाई मंदिर के परिसर से मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कामार मिश्रा पिता श्री श्रीराम सुरत मिश्रा उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम चंदपुर, तहसील डमरा, जिला सक्ती का मूल निवासी है उसका दुकान नाथलदाई टिमरलगा मे है दिनांक 13.08.2023 रोज कि तरह कमलेश मिश्रा 08:30 दुकान को खोला व गाडी चोरासा मंदीर के पिछे हेन्डल लाक करके रखा था 13.08.2023 रोज कि तरह कमलेश मिश्रा 08:30 दुकान को खोला व गाडी चोरासा मंदीर के पिछे हेन्डल लाक करके रखा था व अपने दुकान मे काम करने लगा। रविवार होने के कारण नाथलदाई मे भीड थी रात्रि मे मैने 07730 बजे दुकान बंद करने गाडी के पास जाने पर गाडी वहा नही था आस पास के लोगों को पुछने पर कोई जानकारी नहीं मिला तो मैने वहां लगे सी सी टिवी के फुटेज को देखवाया तो सी सी टिवी मे देखने से पता चल रहा है 10:30 बजे किसी आज्ञात व्यक्ति जिसने अपने चेहरे मे कपडा बाघा हुआ है मेरे गाड़ी को चोरी करते हुए दिख रहा है। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts