विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने मुख्यमंत्री मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ….

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट के नये यूनिट का सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में शुभारंभ विधायक उतरी गनपत जांगड़े ने किया। इस कार्यक्रम में नवीन मोबाइल यूनिट को पूजा अर्चना के साथ हरी झंडी एवम रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश पांडेय सहित नगरपालिका सारंगढ़ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सारंगढ़–बिलाईगढ में मोबाइल मेडिकल यूनिट के क्षेत्र परियोजना अधिकारी आशीष परगनिहा ने जानकारी दी की
इससे पहले जिले में 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यरत थे।जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल 2022 से हुई,जिसके माध्यम से पूरे जिले में 44,239 हितग्राहियों का निशुल्क उपचार एवम 17,930 का निशुल्क लैब टेस्ट किया किया गया है।जिसमे केवल सारंगढ़ में ही 16,056 हितग्राहियों का निशुल्क उपचार एवम 7,066 का निशुल्क लैब टेस्ट किया गया है।
नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट के जुड़ने से कैंप की संख्या बढ़ेगी जिससे हितग्राहियों की सुविधा भी बढ़ेगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

