छत्तीसगढ़: इस जिले मे अचानक मरने लगे सैकड़ों पक्षी, वजह जानकर लोगों मे फूटा गुस्सा, सेवानिवृत्त सैनिक पर लगा गंभीर आरोप…..

जशपुर: जिले के मनोरा ब्लाक में एक साथ सैकड़ो पक्षियों के मारे जाने के मामले में, एक सेवानिवृत्त सैनिक पर,जहरीला पदार्थ छिड़क कर,पक्षियों को षड़यंत्रपूर्वक मारने की शिकायत,वनमंडलाधिकारी से की गई है।
जानकारी के अनुसार मनोरा ब्लाक में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए सक्रिय विनोद भगत, श्रवण भगत, चंद्रशेखर स्वर्णकार सहित दर्जन भर ग्रामीण पूर्व सैनिक शिवमंगल भगत के पास बात करने गए। जिस पर शिवमंगल भगत द्वारा बताया गया कि उसके खेत में धान के बीजों को पक्षियों द्वारा नुकसान पंहुचाया जा रहा था, जिससे वो आहत हुआ और पक्षियों को सबक सिखाने की नीयत से उसने जान बूझकर जहरीली दवा का छिड़काव किया था। जिससे दो सौ से अधिक पक्षियों की मृत्यु हो गई।
विनोद भगत ने बताया कि जहरीली दवा उसने जशपुर के एक बीज भंडार से खरीदी गई थी। शिवमंगल भगत रिटायर्ड फौजी है। फौज से रिटायर होने के बाद उसने गृह ग्राम मनोरा गड़ियों टोगरी में रहकर खेती बाड़ी का कार्य शुरू किया है। बीज भंडार से जहरीला दवा खरीद छिड़काव करने की बात भी कही है, उन्होंने वन विभाग के जशपुर प्रमुख अधिकारी से आग्रह किया गया है कि जिले में स्थित सभी बीज भंडार के दुकानदारों को ऐसी जहरीली दवा बेचने पर उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिसपर वन मण्डलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदारों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी कि ऐसी कोई दवा न बेची जाए जिससे किसी बेजुबान की मौत हो, साथ ही उन्होंने पक्षियों को जानबूझकर मारने वाले आरोपी शिवमंगल भगत पर उचित और कड़ी कार्रवाई करने आश्वासन दिया।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

