सड़कों में घूम रहे आवारा पशुओं को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट एवं टैग….पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर बनाया 20 दल…

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से हो रही सड़क दूर्घटना को लेकर कलेक्टर डॉ फरिहा आलम ने गंभीरता दिखाई है उन्होने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर पशु एवं जनहानि को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़कों में घूम रहे पशुओं को चिन्हांकित कर ईयर टैग एवं रेडियम पट्टी लगाने को कहा जिस पर अमल करते हुए अधिकारियों राष्ट्रीय राजमार्ग 153 एवं 130 के आसपास सड़कों में घूम रहे पशुओं की बचाव एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए नगरीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के सहयोग अभियान चलाकर नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार जोल्हे के मार्गदर्शन में 20 दल बनाकर सारंगढ़ नगर सहित आसपास के मुख्य सड़क स्थित गांव एवं चौक चौराहों में बैठे मवेशियों को रिफलेक्टीव रेडियम बेल्ट गले में बांधा जा रहा है वहीं कुछ प्शुओं को ईयर टैग भी लगाया जा रहा है जिससे की रात्रि में गाडियों की लाईट से रोशनी पड़ने पर चमकेगी जिससे वाहन चालक सतर्क हो जायेंगे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी वहीं जिन पशु के कानों में पहले से टैग लगा है ऐसे पशुपालकों की पहचान कर उनकों खलु में अपने मवेशियों को न छोड़ने की अपील भी गठित दल द्वारा की जा रही है प्शुधन विकास विभाग के डॉ सुनील जोल्हे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह से अभियान चलाकर अब तक 866 आवारा पशुओं में ईयर टैग एवं 119 पशुओं रेडियम बेल्ट पहनाए जाने की जानकारी दी है वहीं जिन पशुओं के मालिक की पहचान नही हो रही है ऐसे प्शुओं को गौशाला, कांजी हाउस एवं गौठानों में रखकर उनकी खानपान एवं चिकित्सीय लाभ दिया जा रहा है अभी तक 157 प्शुओं को विस्थापित किया जा चुका है पशु चिकीत्सा विभाग के नोडल अधिकारी एवं गठित टीम द्वारा पशुपालकों से अपील किया गया है कि अपने अपने प्शुओं को खुले में न छोड़ें एवं ईयर टैग व रेडियम बेल्ट लगाने हेतु बचाव दल का सहयोग करें जिससे की सड़क दुर्घटना से पशु एवं जनहानि से बचा जा सके।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

