PMSBY: केवल 20 रुपये में मिल रहा 2 लाख का इंश्योरेंस कवर… जानिए इस सरकारी स्कीम की खास बातें और कौन लोग लें सकते हैं इस योजना का लाभ….

केंद्र और राज्य सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अक्सर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं में कई ऐसी स्कीम है जो लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है.
आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं. इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana). यह एक दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना है जिसमें केवल 20 रुपये सालाना निवेश करके आप 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
इस स्कीम को सरकार ने साल 2015 में लॉन्च किया था. देश में एक बड़ा वर्ग है जो महंगे प्रीमियम के कारण इंश्योरेंस स्कीम का लाभ नहीं ले पाता है. ऐसे में सरकार की इस खास स्कीम के जरिए देश के गरीब वर्ग तक भी बीमा की सुविधा की पहुंच हुई है. इस स्कीम के तहत केवल 20 रुपये खर्च करके आप 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
कौन लोग लें सकते हैं इस योजना का लाभ
PMSBY एक सरकारी इंश्योरेंस स्कीम का जिसका लाभ 18 से 70 वर्ष का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत अगर किसी व्यक्ति की एक्सिडेंट में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि मिलती है. वहीं दुर्घटना में व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बीमाधारक को 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इस स्कीम के तहत बीमाधारक को हर साल 20 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
कैसे जमा करें प्रीमियम-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर PMSBY के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके खाते से ऑटो डेबिट मोड के जरिए हर साल 1 जून को राशि खुद ब खुद कट जाएगी. यह योजना 1 जून 2023 से लेकर 31 मई 2023 तक के लिए वैलिड रहती है. यह बीमा योजना हर महीने खुद ब खुद रिन्यू हो जाएगी।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

