बिग ब्रेकिंग – प्रदेश में 77 तहसीलदार सहित 132 नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला, रायगढ़ के 05 एवं सारंगढ़ जिले से 01 तहसीदार का हुआ तबादला…

17_12_2018-cg_ministry_18757787-1.jpg

रायपुर । शनिवार की देर रात राज्य सरकार ने तबादला लिस्ट जारी की है जिसमें प्रदेश के 77 तहसीलदारों तथा 132 नायब तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी की गया है। समझा जाता है कि आगामी चुनाव को देखते हुए यह तबादला किया गया है क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद कोई तबादला नहीं हो पाएगा।
इस तबादला सूची में रायगढ़ के 5 तहसीलदारों का नाम भी शामिल हैं वहीं बेमेतरा और बस्तर से 6-6 तहसीलदारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अन्य कई जिलों के तहसीलदारों का नाम भी शामिल है। प्रदेश सरकार ने यह सूची देर रात जारी की है। अभी एक दिन पहले ही बड़े स्तर पर पुलिस के निरीक्षकों और उप निरीक्षकों का तबादला भी किया गया था।

देखिए सूची –

Recent Posts