रायगढ़: नल जल योजना के ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम भुगत रहे ग्रामवासी! गली और सड़को की हालत बदतर….

IMG_20230730_073802.jpg

रायगढ़: ग्राम पंचायत जिल्दी के आश्रित ग्राम मौहापाली में नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा गलियों में पाइपलाइन बिछाने का काम गर्मी के समय लगभग 4 से 5 महीने पूर्व शुरू किया गया था। मौहापाली एक छोटा सा गांव है, जहां बस्ती की सड़क को ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए के लिए खोदा गया था। लेकिन पाइप बिछाने के 4 महीने बाद भी गड्ढ-ों को भरा नहीं गया है और ना ही गलियों की मरम्मत की गई है। बरसात की वजह से सड़कों में पानी भर गया है, जिससे गड्ढे दिख नहीं रहे हैं। आए लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है। इसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। मेन रोड किनारे भी ठेकेदार द्वारा खोदा गया है। काम होने के बाद बिना गडढा भरे ही छोड़ दिया है। ग्रामीणों के कहने पर भी गड्ढों को पाटा नहीं जा रहा है। सड़कों में बड़ी संख्या में रोज छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर खोदकर छोड़ा गया गड्ढा।

Recent Posts