सारंगढ़: शौच करना पड़ गया भारी! तालाब के पास शौच करने गए युवक की स्कूटी हुई पार…

delivery-startup-roadrunnr-speeds-ahead-with-electric-scooters.jpg

सारंगढ। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानार्नृतगत 34 वर्षीय युवक को कर तालाब पार मे शौच करना महंगा पड़ गया। बड़े तालाब के पास / शिव मंदिर के पास स्कूटी रखकर शौच करने गये युवक की स्कूटी को चोर ने मौके से पार कर दिया। भटगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलाल धीवर ने बताया कि वह नगर पंचायत भटगांव का रहने वाला हूं, मजदूरी का काम करता हूं। वह बीतें दिनो अपने स्वयं के स्कूटी एक्टिवा काला रंग क्रमांक cg 22 x 6196 को चलाते हुये बडे तालाब में गया एवं शिव मंदिर के पास पहुंचने पर उक्त स्कूटी को खड़ा कर दस्त करने गया, दस्त करने पश्चात वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी मोके पर नहीं था चाबी मेरे पास था, इसलिये आसपास अभी तक पता तलाश किया पता नहीं चलने पुलिस में रि्पोट दर्ज कराने आया। उक्त स्कूटी एक्टिवा करीबन 16000/रूपये की होगी। भटगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हे।

Recent Posts