अमित शाह के दौरे से भयभीत हैँ टीएस सिंहदेव, आखिर क्यों दिया था पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा बताए सिंहदेव : सांसद गोमती साय

Screenshot_2023-07-25-10-27-56-944_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़। केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर टी एस सिंहदेव द्वारा कसे नए गए तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गोमती साय ने कहा पहले सिंह जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस प्रदेश में गरीबों का आवास क्‍यों नही बनवा पाई ? प्रदेश के
सबसे अमीर विधायक सिंहदेव गरीबों का दर्द महसूस नहीं कर सकते। सांसद गोमती साय ने स्मरण कराते हुए पूछा कि उन्होंने पंचायत मंत्री का पद क्‍यों छोड़ा? मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए बार बार दस जनपथ की दौड़ लगाने वाले सिंहदेव अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह खुद मुख्यमंत्री का पद चाहते थे। एक रोते हुए बच्चे को लाली पॉप दिया जाए तो वह चुप होकर मुस्कुराने लगता है पांच सालो तक मुख्यमंत्री पद के लिए बिलाप करने वाले सिंहदेव चुनाव के पहले उप मुख्यमंत्री पद का लाली पाप लेकर अचानक चुप हो गए । अमित शाह जी के दोरे से घबराए हुए कांग्रेस नेता किराए का मकान लेने की सलाह देने के पहले अपने मकान की चिंता करे जनता आगामी विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी।

Recent Posts