रायगढ़: हथियो के बाद अब भालू का आतंक…खेत गये किसान पर जंगली भालू ने किया हमला…

Screenshot_2021-09-01-12-43-11-70_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़/ जिले में कभी हाथियों का आतंक देखने को मिलता है, तो कभी जंगली भालूओं का आतंक देखने को मिलता है, जिले में कई बार हाथी मृत अवस्था में पाए गए हैं , तो कई बार हाथी के हमले से इंसान। रायगढ़ जिले के खरसिंया ब्लॉक से ताजा खबर निकल कर आ रही है,जहां तड़के की सुबह कृषक अपने खेत की ओर गया हुआ था, तभी अचानक खेत में जंगली भालू से आमने-सामने भिंडंत हो गई। भालू के हमले से ग्रामीण घायल है, जिसे इलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया ब्लाक के ग्राम पतरापाली में सुबह कृषक कार्तिकेश्वर राठिया अपनें खेत की ओर गया हुआ था। उसी दौरान भालू से आमने-सामने हो गए और दोनों के बीच भीडंत हो गई। जिसके पश्चात भालू के हमले से कार्तिकेश्वर घायल हो गया। भालू ने कार्तिकेश्वर को बुरी तरह जख्मी कर कर लहूलुहान कर दिया है। जिसके पश्चात सुचना मिलते ही वन विभाग से परिक्षेत्र रक्षक रामप्रसाद डनसेना पहुँच कर तत्काल सिविल अस्पताल खरसिया पहुचाए, घायल ग्रामीण का उपचार जारी है।

Recent Posts