रायगढ़: मानवता गई मर! बस और डीजल टैंकर की हुई टक्कर, घायलों को बचाने छोड़ डीज़ल लूटने लगे ग्रामीण…..

IMG-20230718-WA0004.jpg

रायगढ़ | रविवार सुबह 8 बजे के करीब लैलूंगा कोतबा रोड पर रुडकेला गांव में बस और डीजल टैंकर की टक्कर हो गई। इसमें टैंकर के ड्राइवर के साथ ही 6 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकटठा हो गई। घायलों की मदद करने के बजाय लोग बाल्टी, डिब्बे और बर्तनों में टैंकर से डीजल लूटने लगे। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची तो भीड़ तीतर बितर हुई। लैलूंगा थाना प्रभारी आरएस तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों
को अस्पताल पहुंचाया। सभी को मामूली चोट थी। टैंकर से डीजल निकालने पहुंचे लोग।

Recent Posts