रायगढ़: स्कूल भवन और शिक्षक की मांग के लिए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर किया जमकर प्रदर्शन…. एसडीएम और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे…

IMG_20230715_084005.jpg

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल भवन और शिक्षक की मांग के लिए जमकर प्रदर्शन किया गया। सिथरा गांव के ग्रामीण सड़क पर उतरे आए और चक्‍्काजाम कर दिया। खरसिया धरमजयगढ़ मार्ग में सुबह 10 बजे से शुरू हुए चकक्‍काजाम से कई वाहन अटक गए और दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।

मुख्य मार्ग में ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए धरमजयगढ़ के एसडीएम और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जल्द समाधान का भरोसा दिया और 10 लाख रुपए देने की बात कही। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्‍काजाम खत्म किया।

जर्जर स्कूल भवन और शिक्षक भी नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सिथरा के आश्रित मोहल्ले कुकरीखोरों में प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो चुका है। जहां बरसात के मौसम के चलते कोई हादसा या अनहोनी भी हो सकती है। जिसके कारण एक हेडमास्टर के सहारे निजी घर में स्कूल संचालित किया जा रहा है। साथ ही 40 से 45 बच्चों के लिए केवल एक हेडमास्टर है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

पहले ही दिया गया था ज्ञापन

स्कूल की समस्या को लेकर बीते दिनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसमें चक्‍काजाम करने की बात कही गर्ड थी । मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने खरसिया धरमजयगढ़ मार्ग जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम डिगेश पटेल और बीईओ ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। और स्कूल भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की बात कही।

Recent Posts