इस अकेले पहाड़ पर बने है 900 मंदिर,दुनिया में इसके जैसा कोई और नही ! जानिए कहा है अनोखा पर्वत….

दुनिया में जगह-जगह आपको काफी विविधताएं देखने को मिल जाएंगी. लोगों को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग प्रकार की चीजें आकर्षित करती हैं. कुछ चीजें अपने आप में बहुत खास होती है. इनमें समुद्र, झरने, झीलें और पहाड़ आदि शामिल हैं.
इन सबके बीच दुनिया में एक ऐसा पहाड़ भी है जिस पर 900 मंदिर बने हुए हैं.
900 मंदिरों वाला पहाड़
यह पहाड़ भारत में स्थित है और लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. खास बात यह है कि यह ऐसा इकलौता पहाड़ है, जिसपर इतने मंदिर बने हुए है. आइए जानते हैं कि यह पर्वत किस राज्य में स्थित है और क्या है इसके पीछे की कहानी…
कहां है ये पहाड़?
इस पर्वत का नाम है “शत्रुंजय पर्वत” और यह पालीताना शत्रुंजय नदी के तट पर स्थित है. यहां पर लगभग 900 मंदिर हैं जिनका निर्माण हो चुका है. इतने अधिक मंदिर होने के कारण यह पर्वत लोगों की आस्था का महत्वपूर्ण स्थान है और हर साल बहुत सारे श्रद्धालु यहां आते हैं. यह पर्वत भारत के गुजरात राज्य में स्थित है. यह भावनगर जिले के बाहर, भावनगर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
जैन धर्म का है मुख्य तीर्थस्थान
इस पर्वत पर जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने ध्यान किया था और उन्होंने यहां अपना पहला उपदेश दिया था. यहां के मुख्य मंदिर ऊंचाई पर स्थित हैं और इसलिए इसपर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 3,000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. इस पर्वत पर 24 तीर्थंकरों में से 23 तीर्थंकर भी पहुंचे थे, जिसके कारण इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
रोशनी में चमक उठते हैं मंदिर
पर्वत पर स्थित मंदिर संगमरमर से बने हुए हैं और इसकी खूबसूरती आकर्षण का केंद्र है. इन मंदिरों का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था. इन मंदिरों की विशेष नक्काशी ध्यानवान रूप से की गई है, क्योंकि जब सूरज की किरणें पड़ती हैं तो ये मंदिर और भी चमक उठते हैं. चंद्रमा की रोशनी में भी इन्हें देखने पर यह मोती की तरह चमकते हैं.
यह मंदिर दुनिया के इकलौते शाकाहारी शहर पालीताना में स्थित है. यह शहर कानूनी रूप से शाकाहारी है और मांसाहार का कोई सेवन नहीं किया जाता है, जिससे यह दुनिया के अन्य शहरों से अलग होता है. इस पर्वत के मंदिर एक स्थान हैं जहां लोग श्रद्धा और आदर के साथ आते हैं.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

