बरमकेला के विकास हेतु संकल्पित विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े…. मुख्यमंत्री से की बरमकेला को अनुविभाग का दर्जा देने की मांग…

बरमकेला। बरमकेला को अनुविभाग का दर्जा देने की मांग छत्तीसगढ़ बनने के पूर्व मध्यप्रदेश के समय से तत्कालीन दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल से होती चली आ रही है मगर यह मांग अब तक पूरा नहीं हो सका है।अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अलग जिला बनाने के बाद सुविधा की दृष्टि से यह मांग फिर से उठने लगी है ।जनभावनाओं के अनुरूप यहां के समाजसेवी एवं चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया था जिसमे अनुविभाग के साथ साथ ब्यवहार न्यायालय,टेजरी और रजिस्टार आफिस की भी मांग की गई थी।अध्यक्ष रतन शर्मा एवं चेम्बर आफ कामर्स इकाई बरमकेला के महासचिव मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों के पहल पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सार्थक पहल किया है। वहीं चेम्बर आफ कामर्स के ऊजार्वान प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने भी जनहित के इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर चेम्बर आफ कामर्स इकाई बरमकेला की मांग से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने और मांग पूरी करने का आग्रह किया है ।गोर तलब है कि प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के उठाये हुए मुद्दों एवं कार्यो की सराहना न सिर्फ प्रदेश स्तर पर बल्कि राष्टीय स्तर पर भी होती रही है। इस तरह से चेम्बर आफ कामर्स इकाई बरमकेला अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में न सिर्फ ब्यवसायिक हितों के लिए बल्कि जनहित के मुद्दों को लेकर भी लगातार प्रयास करती रही है जिससे जनता के बीच इनके कार्यों को लेकर सराहना होती रही है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलता रहा है इन्ही के प्रयासों से बरमकेला को एक प्राइवेट बैंक का सौगात मिल चुका है वहीं अन्य और भी बैंक खुलवाने लगातार प्रयास जारी है।इसके . अलावा रक्तदान शिविर,निशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अन्य कई धार्मिक एवं सार्वजनिक आयोजनों में महती भूमिका यहां के चेम्बर आफ कामर्स द्वारा अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में निभाते रहे है ।बरमकेला को अनुविभाग सहित दीगर अन्य सुविधा दिलाने की दिशा में उनकी सार्थक पहल निश्चय ही बरमकेला अंचल के लिए एक अच्छी पहल है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

