रायगढ़: इश्क या पागलपन! प्यार के जूनून में लड़की ने खाई ज़हर, गंभीर हालत में भर्ती…

IMG-20230710-WA0020.jpg

रायगढ़ | क्षेत्र में इन दिनों कम उम्र की बच्चो का भी जहर खाने का प्रचलन सा चल गया है। जिसमे प्यार मोहब्बत के नाम पर कई बार धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इस तरह की घटनाएं सामने आती है हालाकि इसमे कई बार स्थानीय डाक्टरों द्वारा जान बचा ली जाती है लेकिन कई बार इस तरह के मामलो में अनहोनी घटनाएं भी घटित होती है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम भंडारीमुड़ा की जहां 7 जुलाई को स्थानीय सिविल अस्पताल में एक भंडारीमुड़ा की 18 वर्षीय लड़की ने घर में रखे किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी हालत ठीक हो गई वहीं मामले को लेकर लड़की ने बताया की उसने ऐसा कदम क्‍यों उठाया है।

वह उस लड़के से पूछने के बाद बताएगी ऐसे में मामला पूरा साफ हो गया की यह इश्क का बुखार है जो लड़के को डराने के लिए किया गया था ।इस विषय में जब लड़की के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया की लड़की का चक्कर दरीडीह के एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के साथ है और उसके आने के बाद ही हम इस विषय में कुछ बता सकेगे। फिलहाल लड़की को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने परिजनों के साथ घर चली गई है।

Recent Posts