भारत 9 वीं बार बना चैंपियन : बेहद रोमांचक मुकाबले मे सुनील क्षेत्री के धुरंधरों ने कुवैत को हराया….

भारत ने 9 वीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. धड़कन बढ़ा देने वाले फाइनल में सुनील छेत्री के धुरंधरों ने कुवैत को हरा दिया. दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. सडन डेथ में गुरप्रीत सिंह संधू ने पेनल्टी को रोककर भारत को 5- 4 से जीत दिला दी.भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीता था.

मुकाबले की बात करें तो भारत और कुवैत का स्कोर निर्धारित 90 मिनट में 1-1 से बराबरी पर था. एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों में कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट खेला गया. शूटआउट में भी स्कोर एक समय 4-4 से बराबर हो गया और फिर सडन डेथ में भारत ने स्कोर किया और फिर भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत ने दीवार बनकर पेनल्टी बचा ली.
जायसवाल ने कोहली के ‘दोस्त’ को किया सपोर्ट!
सुनील छेत्री चूक गए
इससे पहले कुवैत ने शुरुआती 14 मिनट में ही भारत पर गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली थी. 14वें मिनट में शबीब अल खलिदी ने गोल कर दिया था. 16वें मिनट में भारत के पास स्कोर बराबर करने का मौका था, मगर सुनील छेत्री के शॉट को कुवैत के गोलकीपर ने रोक लिया.
चांगटे ने खोला भारत का खाता
इसके बाद तो कुवैत की टीम और ज्यादा अटैकिंग हो गई थी.38वें मिनट में भारत के लालियानजुआला चांगटे ने गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. हालांकि स्कोर बराबर होने के बाद दोनों ही टीमों ने बढ़त हासिल करने के लिए जी जान लगा दी, मगर 90 मिनट तक कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर पाया.
🇮🇳 INDIA are SAFF 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 for the 9️⃣th time! 💙
🏆 1993
🏆 1997
🏆 1999
🏆 2005
🏆 2009
🏆 2011
🏆 2015
🏆 2021
🏆 2023
पहली पेनल्टी- सुनील छेत्री ने भारत को स्कोर 1-0 किया, कुवैत के अब्दुल्लाहा चूक गए.
दूसरी पेनल्टी- झिंगन ने स्कोर 2-0 किया, मगर कुवैत ने अगले ही पल पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर दिया।
तीसरी पेनल्टी- चांगटे ने गोल करके भारत का स्कोर 3-1 किया, मगर अगले ही पल कुवैत ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया।
चौथी पेनल्टी- उदांता चूक गए तो कुवैत के महरान ने स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।
पांचवीं पेनल्टी- भारत और कुवैत दोनों गेंद को नेट में पहुंचाने में सफल रहे और स्कोर 4-4 से बराबर हो गया.
इसके बाद सडन डेथ में भारत के महेश ने स्कोर कर दिया तो दूसरी तरफ गुरप्रीत ने पेनल्टी बचा ली और इसी के साथ भारत ने खिताब जीत लिया।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

