संभागीय संयुक्त संचालक ने ली कृषि अधिकारियों की समीक्षा बैठक… समितियों में खाद बीज मांग,भण्डारण की सतत निगरानी कर किसानों को करें वितरण – एम.के. चौहान

सारंगढ़: दिनांक 04.07.2023 को खरीफ वर्ष 2023 की तैयारी की समीक्षा बैठक श्री एम के चौहान, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर संभाग बिलासपुर (छ. ग.) की अध्यक्षता में कृषि विभाग, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के समस्त मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यालय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया

जिसमेंग्रामीण स्तर पर किसानों की बैठक, समितियों में खाद बीज मांग,भण्डारण की सतत निगरानी कर किसानों को वितरण करना, बीज ग्राम योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप बीजों की भंडारण तथा समय पर किसानों को वितरण करना, फसल क्षेत्राच्छादन विशेष कर दलहन तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देना, मिलेट मिशन योजना अंतर्गत रागी कोदो कुटकी की क्षेत्रा विस्तार करना तथा बीज उत्पादन को बढ़ावा देना, हरी खाद सन ढेंचा का बीज मांग कर किसानो को प्रयोग कराना, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी वर्मी खाद उत्पादन वितरण, कन्वर्जन अनुपात, गोठान समितियों की बैठक, स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पेंडिंग कार्य-आधार सीडिंग लेंड सीडिंग e-KYC को एक सप्ताह में पूर्ण करना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अऋणी किसानों की अधिक से अधिक बीमा करने हेतु किसानों की चयन प्रक्रिया शुरू करने, राजीव गांधी किसान न्याय अंतर्गत किसानों को धान की राशि विफल भुगतान को तत्काल सुधार कराना, धान के बदले अन्य फसल को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानो को लाभान्वित कराना,खूब चंद बघेल पुरूस्कार हेतु अधिक से अधिक किसानों का चयन करना, अधिक से अधिक किसानो को क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित कराना हेतु विस्तार से चर्चा/समीक्षा किया गया।
उक्त बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री हरिश कुमार राठौर, विकास खण्ड से समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, समस्त मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों कर्मचारियों तथा जिला विपणन अधिकारी, कुमारी हेमप्रभा, बीज प्रबंधक श्रीमती शारदा पैकरा, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक श्री साहू एवं श्री धनेंद्र पटेल उपस्थित रहे हैं।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

