सारंगढ़: पहले कराया काम, फिर पैसे देने से किया इंकार, मजदूरी मांगने पर महिला समेत मजदूर को किया पत्थर से मारपीट…..

सारंगढ़। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम बोईरडीह मे अपनी पत्नी और पुत्र के द्वारा किया गया मजदूरी कार्य के पैसा मांगना लखन निषाद को महंगा पड़ गया। किसानी मजदूरी कराने वालो ने पैसे देने से इंकार भी कर दिया और पत्थर से आंख के पास हमला करते हुए जमकर मारपीट किया। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने इस मामले में आरोपी किशन निषाद, गोपी निषाद तथा कार्तिकश्वर निषाद के खिलाफ भादवि 294, 34, 323,506 क तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में लखन निषाद उम्र 50 ने बताया कि वह बोईरडीह में रहता है तथा किसानी हाजरी मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी पदमा निषाद भी खेती किसानी मजदूरी काम करती है तथा उसका लडका विनोद निषाद गांव के किशन निषाद के पास मजदूरी का काम करता है। वह करीब 3 माह से काम कर रहा है इसका मजदूरी का करीब 5000 रू0 नहीं दिया है कल दिनांक 02.07.23 के करीब 1 बजे मे अपने घर के पास था उसी समय किशन निषाद आया तब मे मेरे लड़का का मजदूरी के पैसा को देने क लिये कहा इसी बात पर से किशन निषाद मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली दिया गाली देने से मना किया तब पत्थर से मेरे आंख के पास मारपीट किया है, चोट लगा है उसी समय गोपी निषाद ओर कार्तिकेष्वर निषाद आये ओर हमलोगो से पैसे की मांग करने वाले कोन होते हो कहकर मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किया है जिसस दाहिना हाथ भुजा पीठ में चोट लगा है लडाई झगडा को देख कर मेरी पत्नी पदमा निषाद बीच बचाव करने आई तब इसे भी किशन निषाद, गोपी निषाद और कार्तिकेश्वर निषाद ने हाथ मुटका से लात से मारपीट किये है जिससे उसके सिर, सीना, पीठ में चोट लगा है। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी किशन निषाद, गोपी निषाद ओर कार्तिकश्वर निषाद क खिलाफ भाद॑वि
294,34, 323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

