सारंगढ़: हेल्पिंग हैंड्स की मदद से बची 07 दिन की बच्ची की जान,लंग्स में दुध चले जाने से गंभीर स्थिति में मेकाहारा रायपुर में कराया गया था भर्ती…..

सरिया: 7 दिन की बच्ची के लंग्स में दुध चले जाने से गंभीर स्थिति में मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया, तब जाकर वह एक सप्ताह बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटी। हेल्पिंग हैडस से बच्ची व परिजनों की हर संभव मदद पहुंचाया, जिसकी वजह से आज बच्ची ठीक होकर अपने घर लौटी।
रायगढ़ जिला के सरिया के रहने वाले सरस्वती नायक को 13 जून को रायगढ़ मेकाहारा में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। 14 जून को एक बिटिया को जन्म दिया। जन्म के बाद से ऑक्सीजन लेने में परेशानी हो रही थी। एक सप्ताह तक मेडिकल कालेज अस्पताल के आईसीयू में इलाज चला। बच्ची की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसे रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया। गरीब परिवार से होने की वजह एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही थी। उसके परिजन से हेल्पिंग हैंडस से संपर्क साथा। समाजसेवी संस्था ने हॉस्पिटल पहुंचाने से लेकर उसके इलाज तक जिम्मा उठाया। अब बच्ची स्वस्थ होकर शनिवार शाम को अपने घर लौटी है । डाक्टरों ने परिजनों का बताया कि 7 दिन की बच्ची के लंग्स में दूध चले जाने से उसे आक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा था। बच्ची के पिता हेल्पिंग हैंडस तक पहुंचे। रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बच्ची से मिलने मेकाहारा पहुंचे एवं बच्ची का नाम प्रेरणा रखा। इस दौरान हेल्पिंग हैडस की बबिता अग्रवाल, गरिमा, सुनीता पांडे, रमेश अग्रवाल, विवेक सान्याल, विवेक श्रीवास्तव, मनीष सौदागर, ज्योति अग्रवाल, नमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य पहुंचे।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

