आईएएस बताकर युवती ने PSC अधिकारी से रचा ली शादी,जमकर की शॉपिंग,पहले से निकली शादीशुदा….

उत्तर प्रदेश के आगरा में पदस्थ राज्य सरकार के एक अधिकारी खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बताने वाली युवती के जाल में फंस गए. फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया.
शादी के बाद किसी बहाने से युवती मायके जाकर रहने लगी और फिर पति से रुपये ऐंठती रही. बाद में धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवाई. पता चला कि युवती पहले भी तमाम सरकारी अधिकारियों को अपने जाल में फंसाकर लूट चुकी है.
मैनपुरी की रहने वाले नोबिल कुमार आगरा में राज्य कर अधिकारी हैं. नोबिल कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. उसने शादी से पहले खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया था और उनसे हजारों रुपए ऐंठ लिए. नोबिल और कल्पना के रिश्ते की शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई.
फेसबुक पर हुई थी फ्रेंडशिप
वादी नोबिल कुमार के मुताबिक, फेसबुक पर उनकी दोस्ती कल्पना मिश्रा से हुई थी. देवापुर (सुल्तानपुर जनपद) की रहने वाली कल्पना ने खुद को अविवाहित बताया था. बातचीत के बीच युवती ने जानकारी दी कि वह अंडरकवर आईएएस ऑफिसर है. बातचीत के बाद दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात में कल्पना मिश्रा ने नोबिल कुमार से शादी करने की बात कही.
71 हजार रुपये की शॉपिंग
जीएसटी ऑफिस जयपुर हाउस, आगरा में तैनात नोबिल कुमार ने कल्पना मिश्रा से शादी के लिए हां कर दी. नोबिल कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उनसे ₹71000 लिए थे. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन साथ रहने के बाद कल्पना वापस मायके चली गई.
खर्चे के लिए रुपए मांगती रही
नोबेल का आरोप है कि इस दौरान कल्पना उनसे खर्चे के लिए रुपए मांगती रही. वह रुपए देते रहे. कल्पना जब वापस नहीं आई तो शक होने पर नोबिल ने उसके बारे में पता करना शुरू किया. शुरुआती छानबीन में नोबिल के सामने हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं.
पहले से शादीशुदा निकली
नोबिल को पता चला कि कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. कल्पना की पहली शादी लखनऊ के विकास नगर में रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के साथ हुई थी. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. छानबीन में यह बात भी नोबिल के सामने आई कि कल्पना खुद को मजिस्ट्रेट अधिकारी बताकर लोगों से मिलती है. उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती है और उनसे रुपए ऐंठ लेती है. फिर गायब हो जाती है.
FIR दर्ज
नोबिल कुमार की शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कल्पना मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है. अब देखना यह है कि शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली कल्पना मिश्रा कब तक गिरफ्तार हो पाती है?
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

