सारंगढ़: सारंगढ़ के इस पंचायत मे रात के अंधेरे मे होता है काम ! अंधेरी रातों के शहंशाह सरपंच के खिलाफ ग्रामीण ने की संवेदनशील कलेक्टर से शिकायत…. आम जनता की राशि का दुरूपयोग करता है चतुर सरपंच…?

सारंगढ़: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है जिसका उद्देश्य’ कार्य करने का अधिकार ‘है। जिसका प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करने के लिए हर परिवार के लिए है, लेकिन धरातल पर इसका कैसे दुरूपयोग किया जाता है इसे देखना है तो आपको सारंगढ़ के अमलीपाली ब पंचायत का रुख करना पड़ेगा! ऐसा हम नही बल्कि वहाँ की जनता की शिकायत है।
कलेक्टर से की गई शिकायत के अनुसार –
ग्रामीण ने कलेक्टर से लिखित शिकायत मे कहा है कि ग्राम पंचायत अमलीपाली ब में सरपंच के रूप में संतराम पटंल पदस्थ हैं, वर्तमान में ग्राम पंचायत अमलीपाली ब के आश्रित ग्राम ग्राम तेन्दुवा में सड़क में मुरमीकरण (संतराम क॑ खेत से खरवानी सिवना तक) किये जाने का कार्य स्वीकृत हुआ था,

जिसे सरपंच के द्वारा ग्राम कपरतुंगा से जेसीबी मशीन के माध्यन से खुदाई कर जनता की आँखों मे धूल झोककर रात्रि लगभग 12:15 बजे तेन्दुवा जाया गया तथा मुरमीकरण का कार्य किया गया है।

सरपंच संतराम वास्तविक गरीब मजदूरों को देय राशि को हड़पने के उद्देश्य से उक्त कार्य मजदूरों से ना कराकर गरीब मजदूरों को धमकाकर मशीन से कराता है।
रिश्तेदार और निकटतम व्यक्तियों के नाम कराता है मस्टररोल जनरेट –
एसडीएम एवं कलेक्टर से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने कहा की सरपंच संतराम मशीन से काम कराकर अपने
रिश्तेदार और निकटतम व्यक्तियों के नाम फर्जी तरीके से मजदूरी दर्शाकर मस्टररोल जनरेट कराने रोजगार सचिव से दबाव बनवाता है।

ग

ग्रामीणों की माने तो तेन्दुवा में ही मुक्तिधाम् सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ तो उसमे भी सरपंच के द्वारा द्वारा धांधली करते हुये अपने ही परिजनों का मस्टररोल में नाम एवं खाता प्रदर्शित कर दिया गया है, जबकि सरपंच का कोई भी परिजन उक्त कार्य में अपनी सहभागिता प्रस्तुत नही किया है।
आपत्ति करने पर आदिवासी रोजगार सचिव को सेवा से बर्खास्त करने की देता है धमकी –
जब इस संबंध मे रोजगगार सचिव सुनील सिदार से बात की गईं तो उसका कहना था की सरपंच अपनी पहुँच की धमकी देकर मनमाने दबाव पूर्वक गलत काम कराने बाध्य करता है, और उसके द्वारा आपत्ति जताने पर उसकी झूटी शिकायत भी जनपद सीईओ से कर दिया है।
कठोर कार्यवाही एवं राशि आहरण पर लगे रोक –
ग्राम पंचायत अमलीपाली ब सरपंच संतराम पटेल के द्वारा मनरेगा के तहत् स्वीकृत मुरमीकरण कार्य को जे0सी0बी0 से करने, मुक्तिधाम निर्माण कार्य में जबरन मस्टररोल सूची में अपने परिजनों का नाम दर्ज करने के संबंध में जांच करते हुये कार्यवाही करने तथा मुरमीकरण एवं मुक्तिधाम निर्माण की राशि आहरण पर रोक लगाने गई कलेक्टर से अपील की है।



- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

